Stereo Nation के सुपरहिट सॉन्ग Gallan Goriyan का नया वर्जन रिलीज, नजर आये जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर

By रेनू तिवारी | Jun 12, 2020

बॉलीवुड में इन दिनों काफी गाने और फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिन फिल्मों में शूटिंग पहले से ही पूरी हो चुकी थी और उसका एडिट वर्क बाकी था लॉकडाउन में उसे पूरा करके धड़ल्ले से वेब सीरीज, फिल्म और गाने रिलीज किए जा रहे हैं। गुरुवार को  म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक और शानदार गाना रिलीज  किया हैं जिसके बोल 'गल्लां-गोरियां' (Gallan Goriyan) है। इस गाने को जॉन अब्राहम (John Abraham) और फिल्म 'सुपर-30' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आ चुकीं मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) पर फिल्माया गया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या 'सीक्रट बेटी' की सच्चाई छुपाने के लिए शादी करने जा रहे हैं ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन?

गाना एक शादी फंक्शन थीम पर शूट किया गया हैं जहां एक गंभीर आदमी की तरफ जॉन, मृणाल  को देख-देख कर मुस्कुरा रही हैं और मृणाल शादी में डांस कर रही हैं। दोनों की गानी में शानदार केमिस्ट्री चल रही होती हैं। 

इसे भी पढ़ें: जुलाई से हैदराबाद में शुरु होगी जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग!

आपको बता दे कि  जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर के प्यार पर फिल्माया गया ये गाना पंजाबी सिंगर Stereo Nation का गाया हुआ गाना हैं जो एक जमाने में सुपरहिट पंजाबी गानों में शामिल हुआ करता था। प्यार की फीलिंग को बयां करते इस गाने को कपल काफी पसंद करते थे। Stereo Nation के गाने के बोल पर ही जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर का नया गाना गल्ला गोरिया रिलीज हुआ हैं। 

यहां सुने गल्ला गोरिया गाना- 

प्रमुख खबरें

मणिपुर के थौबल में हथियार, गोला-बारूद बरामद

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर