संथन का शव यथासंभव जल्द से जल्द श्रीलंका ले जाने के लिए कदम उठाये जाएं: अदालत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

मद्रास उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया कि राजीव गांधी हत्याकांड के पूर्व दोषी संथन का शव श्रीलंका ले जाने की प्रक्रिया यथासंभव जल्द से जल्द पूरी करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं।

श्रीलंकाई नागरिक संथन (55) मामले के उन सात दोषियों में शामिल था जिन्हें 20 साल से अधिक समय तक जेल में बिताने के बाद 2022 में उच्चतम न्यायालय द्वारा रिहा करने का आदेश दिया गया था।

संथन को उसके यकृत के काम करना बंद करने के बाद पिछले महीने यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी

न्यायमूर्ति आर सुरेश कुमार और न्यायमूर्ति के कुमारेश बाबू की खंडपीठ ने राज्य सरकार को यह निर्देश भी दिया कि संथन का शव हवाई मार्ग से पहुंचाने में मदद प्रदान की जाए। उसने कहा कि संसाधन और अन्य सुरक्षा इंतजामसंबंधी जो भी सहायता चाहिए होगी, वह भी राज्य सरकार प्रदान करेगी।

पीठ ने कहा कि इस संबंध में तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ आईएए अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति नोडल अधिकारी के तौर पर की जाएगी जो उसकी ओर से इस काम को संभालेंगे।

प्रमुख खबरें

झारसुगुड़ा दौरे के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री के पास ड्रोन गिरा

बांग्लादेश की जेल से रिहा हुए 90 से अधिक मछुआरों को सम्मानित करेंगी ममता बनर्जी

बीपीएससी परीक्षा विवाद: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना में गिरफ्तार किया गया

युवा धर्म, जाति का दुरुपयोग करने वाली विभाजनकारी ताकतों से दूर रहें : सिद्धरमैया