By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2018
नयी दिल्ली। देश का तैयार इस्पात का कुल निर्यात दिसंबर में 28.9 प्रतिशत बढ़कर 9.64 लाख टन पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 7.48 लाख टन रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में तैयार इस्पात का निर्यात 52.9 प्रतिशत बढ़कर 76.06 लाख टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 49.75 लाख टन रहा था। संयुक्त संयंत्र समिति :जेपीसी: की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।