By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने राज्यों से राज्यों से बढ़चढ़ संबंधित सुधारों को लागू करने को कहा है। आयोग ने जमीन को पट्टे पर देने के मामले में सुधारों पर विशेष जोर दिया है। जमीन को पट्टे पर देने से संबंधित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए पनगढ़िया ने कहा कि विभिन्न राज्यों ने पूर्व की बैठकों में सुधारों को लेकर अच्छे विचार रखे हैं। इसी वजह से आयोग ने आदर्श कृषि भूमि पट्टा अधिनियम, 2016 पर काम शुरू किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कार्यशाला में राज्यों के प्रधान सचिव (राजस्व) और कृषि विभाग में उनके समकक्ष अधिकारियों या उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया है कि कई राज्यों ने जमीन को पट्टे पर देने से संबंधित सुधारों पर अपने पहल की जानकारी दी। इनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और उत्तराखंड आदि राज्य शामिल हैं।