MP पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कर सकती है फैसला

By सुयश भट्ट | Dec 27, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव रद्द करने को लेकर आज यानी सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग फैसला ले सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग के पाले मामला पहुंच गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश वापस लेने का गजट नोटिफिकेशन कल देर रात जारी हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर बड़ा फैसला ले सकता है।

इसे भी पढ़ें:मेरठ में प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले खेल विवि के शिलान्यास समारोह का होगा भव्य आयोजन,जुटेंगे 25 हजार खिलाड़ी 

आपको बता दें कि मध्य प्रदश पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया है। शिवराज कैबिनेट की मुहर के बाद चुनाव निरस्त करने के प्रस्ताव पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। राज्यपाल की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया। 

वहीं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव टालने का फैसला किया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा चुके हैं। इसके तहत बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिस पर जनवरी 2022 में सुनवाई होनी है।

प्रमुख खबरें

Karnataka Bypoll Results: संदुर में कांग्रेस आगे, शिगगांव, चन्नापटना में बीजेपी और जेडीएस को लीड

Punjab bypoll Results: AAP दो सीटों पर आगे, कांग्रेस एक सीट पर आगे

सर्दियों में कच्चा स्प्राउट्स खाना जहर के सामान है, हेल्थ को पहुंचाता नुकसान

अडानी बीजेपी के लाडली भाई, महाराष्ट्र के रुझानों पर बोले संजय राउत, ये जनता का फैसला नहीं, कुछ तो गड़बड़ है