प्रतिभाओं की तलाश के लिए अगले साल से महिलाओं का शुरू करें IPL: गावस्कर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2020

 नयी दिल्ली। टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहाकि महिला क्रिकेट में प्रतिभाओं की तलाश के लिये महिलाओं का आईपीएल शुरू किया जाना चाहिये। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 85 रन से पराजय झेलनी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए MS धोनी को IPL में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

गावस्कर ने हालांकि कहा कि अपराजेय रहकर भारत का फाइनल में पहुंचना दिखाता है कि चीजें सही दिशा में जा रही है। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से कहा ,‘‘ मैं सौरव गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं का आईपीएल भी शुरू किया जाये ताकि और प्रतिभायें सामने आ सकें। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और प्रतिभायें सामने आयेंगी।’’

 

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आठ टीमें नहीं भी है तो महिलाओं का आईपीएल हो सकता है । इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।’’ गावस्कर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है । टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला भी खेली।’’

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, इस नए चेहरे की हुई एंट्री!

उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा ,‘‘ स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला जिसका उन्हें काफी फायदा मिला । ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरूष क्रिकेटरों को फायदा मिला है।’’ 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ