चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची स्टार शटलर पीवी सिंधू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2018

फुझोउ(चीन)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने चीन ओपन के पहले दौर में मंगलवार को यहां रूस की ईवगेनिया कोसेतस्काया को शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू को 30 मिनट से कम समय तक चले मुकाबले को 21-13 21-19 से अपने नाम किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। 

 

रूस की गैरवरीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में सिंधू को कड़ी टक्कर दी जिससे आखिर तक रोमांच बना रहा। सिंधू ने दूसरे गेम को 21-19 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 23 साल की यह खिलाड़ी दूसरे दौर में थाईलैंड की गैरवरीय बुसनान ओंगबुरूंगपान से भिडेंगी। 

 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-19 15-21 21-17 हराया।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप