स्टालिन ने सीतारमण पर हमला बोला, मंदिरों की करोड़ों की संपत्ति दोबारा प्राप्त करने का दावा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2023

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि सच्चे भक्त द्रमुक शासन की सराहना करेंगे, लेकिन ‘धोखेबाज’ ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वे लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते हैं।

स्टालिन ने अगले महीने सलेम में होने वाली द्रमुक की युवा इकाई के सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग पार्टी की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार अभियान के जरिए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

यहां एक समारोह में अपने संबोधन में द्रमुक प्रमुख ने कहा कि अगर भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई लोगों को भ्रमित भी करेंगे ,तो उन्हें चिंता नहीं होगी, हालांकि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि ‘‘हम मंदिरों को लूट रहे हैं।’’

स्टालिन ने कहा कि द्रमुक शासन के तहत मंदिरों से संबंधित 5,500 करोड़ रुपये की संपत्ति दोबारा प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे सच्चे भक्त हैं तो उन्हें द्रमुक शासन की सराहना करनी चाहिए। हालांकि, उनमें भक्ति नहीं है और वे अपनी धोखेबाजी से लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी