'सिल्वर ओक' पर प्रदर्शन करने वाले 105 लोग गिरफ्तार, शरद पवार बोले- ST कर्मचारियों को किया जा रहा गुमराह

By अनुराग गुप्ता | Apr 08, 2022

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और एनसीपी प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के आवास पर जूते-चप्पल भी फेंके। इस संबंध में शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमएसआरटीसी कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ST कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के घर के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- चुनी हुई सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया ! 

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। एसटी कर्मचारी और हमारा बहुत पुराना रिश्ता है, पिछले 40-50 सालों में मैंने उनके साथ कोई सत्र नहीं छोड़ा है। इस बार विरोध को गलत रास्ता दिखाया गया और उसका परिणाम आज की घटना है।

ठाकरे ने पवार से की बात

एमएसआरटीसी कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख से फोन पर बात की और उनका हाल चाल जाना। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बताया कि मैंने मुंबई के सीपी संजय पांडे और संयुक्त आयुक्त कानून व्यवस्था विश्वास नांगरे पाटिल को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही दिलीप वालसे पाटिल ने बताया कि एमएसआरटीसी कर्मचारियों को गुमराह किया गया है और यह विरोध किसी और का है।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने शरद पवार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले सभी 105 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार से मिले नाना पटोले, केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग और लोड शेडिंग पर हुई चर्चा 

गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में स्थित शरद पवार के आवास 'सिल्वर ओक' पर 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी पहुंचे जिसकी पुलिस को भी भनक नहीं थी। जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख के आवास के बाहर हंगामा होता रहा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे राज्य सरकार के साथ निगम के विलय की अपनी मांग पर कायम हैं। एमएसआरटीसी के हजारों कर्मचारी खुद को राज्य सरकार के कर्मचारियों का दर्जा देने और निगम के विलय की मांग को लेकर नवंबर 2021 से हड़ताल पर हैं।

प्रमुख खबरें

फ्रिज में मिर्च रखने के वाबजूद भी सड़ जाती है तो इस तरह करें स्टोर, लंबे समय तक रहेगी फ्रेश

Biden ने दी जेलेंस्की को खुली छूट तो रूस ने धमका दिया, यूक्रेन छोड़ परमिशन देने वाले को ही...

‘सारे स्टेट में बैन कर दो दारू, जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’, दिलजीत दोसांझ ने दिया हैदराबाद सरकार को जवाब

नोएडा: पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी का भारी माल बरामद