श्रीराजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2017

जयपुर।  विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगने का दावा करते हुए श्रीराजपूत करणी सेना ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि भारत बंद के आह्वान को वापस ले लिया गया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। कालवी ने  बताया कि हम फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहते हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख अब एक दिसंबर के बजाय आगे बढ़ा दी गयी है, इसलिए हमने भारत बंद को वापस ले लिया है। फिल्म रिलीज होने की नयी तारीख की घोषणा के बाद हम फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष को मुझे जान से मारने की धमकी भरे तीन फोन कॉल विदेश से आये थे। उनमें से एक फोन कराची से आया था जो यह दर्शाता है कि फिल्म में दाऊद का पैसा निवेश हुआ है। कालवी ने कहा कि कुछ पत्रकारों के लिये फिल्म निर्माता द्वारा प्री स्क्रीनिंग को लेकर सेंसर बोर्ड भी नाराज है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?