जीत की लय बनाये रखने के लिये मैदान में उतरेंगे: श्रीधर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

इंदौर। मौजूदा आईपीएल सत्र के अपने पहले मैच में जीत से खाता खोलकर उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब विजयी लय बनाये रखने के इरादे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 10 अप्रैल को होलकर स्टेडियम में उतरेगी। ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली टीम ने अपने इस घरेलू मैदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को आठ अप्रैल को छह विकेट से हराया था। किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईपीएल में फिलहाल शुरूआती दौर चल रहा है। हम जीत की लय बरकरार रखकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिये कल पूरी प्रबलता से मैदान पर उतरेंगे।’’ बेंगलूर के चोटिल कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के सोमवार के मैच में टीम में वापसी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल दोनों खिलाड़ी अगर मैदान पर उतरते हैं, तो किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हालात के मुताबिक उनके खिलाफ उचित रणनीति का इस्तेमाल करेगी। 

 

श्रीधर ने एक सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि होलकर स्टेडियम में कल के मैच में किसी टीम को टॉस जीतने से बहुत बड़ा फायदा होगा। पंजाब ने कल टॉस जीतकर सुपरजाइंट को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। माना जाता है कि पारी के शुरूआती ओवरों में पुणे को पिच पर नमी के कारण बल्लेबाजी में दिक्कतें पेश आयीं जिसका किंग्स इलेवन पंजाब को फायदा मिला। श्रीधर ने कहा, ‘‘होलकर स्टेडियम में कल मैच शुरू हुआ तो सात–आठ ओवर तक पिच में थोड़ी नमी थी। लेकिन यह मैच दोपहर चार बजे शुरू हुआ था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कल खेला जाने वाला मैच रात आठ बजे शुरू होगा। तब पिच की प्रकृति कल के मुकाबले काफी अलग होगी।’’ उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को तकनीकी रूप से शानदार क्षेत्ररक्षक करार देते हुए इस बात पर खुशी जतायी कि उनकी टीम ने पिछले चार–पांच साल में फील्डिंग के मामले में खासी प्रगति की है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी