क्रिकेट में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए श्रीलंका ने खेल सट्टेबाजी से जुड़े नियम कड़े किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2019

कोलंबो। श्रीलंका ने देश की क्रिकेट टीम को प्रभावित करने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद के तहत सोमवार को मैच फिक्सिंग के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया और खेल सट्टेबाजी से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया। श्रीलंका क्रिकेट को पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा है जिसमें पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले मैच फिक्सिंग के दावे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने कहा- टी20 में अभी लंबा रास्ता तय करना है

खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने संसद में सर्वसम्मति से नया कानून पारित होने के बाद कहा कि कईयों ने इस कानून को बनने से रोकने का प्रयास किया लेकिन मुझे खुशी है कि आज इसे पारित किया गया। श्रीलंका की मेजबानी में हो रहे मैचों में सट्टेबाजी पहले से ही अवैध है लेकिन अब देश के लोग विदेशी सरजमीं पर होने वाले मैचों पर भी सट्टेबाजी नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: नंबर चार की पॉजिशन के लिए श्रेयस अय्यर ने खोला राज़

इस कानून का उल्लंघन करने वालों को मैच फिक्सिंग के लिए 10 साल तक ही सजा के अलावा 10 करोड़ रुपये (पांच लाख 55 हजार डालर) तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इस कानून के अंतर्गत वे लोग खेल की स्थानीय संचालन संस्था के बोर्ड का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे जिनके परिवार को सट्टेबाज के व्यवसाय से संबंध है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा