श्रीलंका की उत्तरी परिषद ने जया को बधाई देने का प्रस्ताव छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2016

कोलंबो। श्रीलंका में तमिल नियंत्रण वाली उत्तरी प्रांतीय परिषद को जयललिता के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने के लिए लाया गया प्रस्ताव छोड़ना पड़ा। उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री सीवी विज्ञेश्वरन ने शुक्रवार को प्रस्ताव पेश किया था जिसका विपक्षी दल यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलायंस के पार्षद वी जयतिलके ने विरोध किया। पार्षद ने श्रीलंका में पिछले सप्ताह आई बाढ़ का हवाला देते हुए कहा यह एनपीसी के लिए अनुचित होगा कि वे उस वक्त भारतीय राजनेता को बधाई देने का प्रस्ताव स्वीकार करें जब देश प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है।

 

विज्ञेश्वरन की अपनी पार्टी के नेता एवं एनपीसी के उपाध्यक्ष एंटन जगन्नाथन ने जयतिलके का समर्थन किया जो सिंहली हैं। जगन्नाथन ने कहा कि जब देश प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है और विदेशों से बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद आ रही है ऐसे समय में जयललिता को बधाई देने के ‘मुद्दे पर बहस करना गलत’ है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा