श्रीलंका ने ऋण पुनर्गठन के मोर्चे पर मजबूत प्रगति की : IMF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2024

कोलंबो। श्रीलंका के वृहद आर्थिक सुधारों के नतीजे सामने आने लगे हैं और देश को जल्द ही बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं के साथ समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। आईएमएफ ने नकदी की कमी से जूझ रहे देश के लिए अपने 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत कार्यक्रम की दूसरी समीक्षा से पहले यह बात कही। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के संचार विभाग की निदेशक जूली कोजैक ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जोर देकर कहा कि श्रीलंका ने ऋण पुनर्गठन के मोर्चे पर मजबूत प्रगति की है। 


उन्होंने कहा कि श्रीलंका का प्रदर्शन मजबूत है, दूसरी समीक्षा के लिए अधिकांश मात्रात्मक और संरचनात्मक शर्तें पूरी हुईं या देरी से लागू हुईं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में सुधार अभी भी जारी हैं। श्रीलंका को 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत के तहत आईएमएफ की विस्तारित निधि सुविधा की दूसरी समीक्षा 12 जून को होनी है। कोजैक ने पुष्टि की कि आईएमएफ का कार्यकारी बोर्ड दूसरी समीक्षा और अनुच्छेद-चार परामर्श पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा।

प्रमुख खबरें

Places Near Delhi NCR: सिर्फ 5000 रुपए में प्लान करें सबसे सस्ती वीकेंड ट्रिप, ट्रैकिंग का भी ले सकेंगे मजा

गायब हो गई थी भैंस, दो लोगों में हो रहा था विवाद, पुलिस ने लगाया ऐसा जुगाड़, सही मालिक तक खुद ही पहुंच गई

France Election Result: सत्ता की दहलीज़ से कुछ कदम दूर रह जाएंगी मरीन ले पेन? फ्रांस चुनाव को लेकर क्या कहते हैं सर्वे

रोहित शर्मा से मिलने पहुंची उनकी मां, डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट छोड़ बेटे को दुलार करने पहुंची- Video