साई किशोर के कायल हुए SRH के कोच डेनियल विटोरी, कहा- 'नीलामी में हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे'

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 26, 2025

 साई किशोर के कायल हुए SRH के कोच डेनियल विटोरी, कहा- 'नीलामी में हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे'

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने गुजरात टाइटंस के आर साई किशोक की जमकर तारीफ की है। विटोरी ने कहा कि, आईपीएल नीलामी में उनकी फ्रेंचाइजी इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी। न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि किशोर के पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। बता दें कि, आर साई किशोर गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट है। 


सनराइजर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद विटोरी पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं? इसके जवाब में विटोरी ने कहा कि मैं साई किशोर का नाम लूंगा। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर नीलामी में हमारी नजर थी और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। उनमें सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। 


विटोरी के आगे कहा कि वह एक निडर गेंदबाज हैं। उनके पास गेंद को टर्न करने विकेट के ऊपर और आसपास अपनी गति बदलने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापिक करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है। विटोरी ने कहा है कि मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: 15 साल की मेहनत और मात्र 500 करोड़ की लागत से बनी Akash Missile Defence System ने पहली ही अग्नि परीक्षा में हासिल किये 100 प्रतिशत अंक

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग संत प्रेमानंद के आश्रम पहुंचे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

फ्लाइट MH17 के डाउन होने के लिए रूस जिम्मेदार है? UN एविएशन एजेंसी का बड़ा दावा