देश के 5 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगा खेल चिकित्सा विभाग, भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल

By सुयश भट्ट | Feb 21, 2022

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित देश के पांच मेडिकल कालेजों को बड़ी सौगात मिली है। जानकारी मिली है कि इन सभी कॉलेजों में खेल चिकित्सा विभाग खुलेगा। यहां खेल से जुड़ी बीमारियों का होगा विशेष इलाज होगा।

दरअसल इन मेडिकल कॉलेजों में खिलाडियों में होने वाली एक जैसी विशेष बीमारियों का अध्ययन और शोध किया जाएगा। इसके साथ ही छह विश्वविद्यालयों में खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा विभाग भी खुलेगा।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती का छलका दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है 

वहीं बताया जा रहा है कि यहां खिलाड़ियों के इलाज, खेल से जुड़ी बीमारियों की पढ़ाई के पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। जानकारी के अनुसार शोध कार्यो का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं में उपयोग किया जाएगा। 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल और अनुसंधान केंद्रीय  योजना के तहत इन मेडिकल कॉलेजों में खेल चिकित्सा विभाग खोला जाएगा। इसी कड़ी में राशि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेगी। विशेषज्ञों को दिल्ली, मुंबई व अन्य महानगरों से बुलाया जाएगा। इसकी अलग से इमारत भी होगी।

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश चुनाव: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने लखनऊ में रोड शो किया 

मेडिकल कॉलेजों के नाम

  1. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल, मध्य प्रदेश
  2. किंग जॉर्ज ओलंपिक पोडियम यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  3. पंडित भगत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा
  4. बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु, कर्नाटक
  5. क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, इंफाल, मणिपुर

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम