'बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर' तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता

By विंध्यवासिनी सिंह | Jun 21, 2022

बजाज चेतक का कभी वह जमाना था कि यह स्कूटर का पर्याय ही बन गया था, मतलब स्कूटर का मतलब 'बजाज चेतक' होता था। बीते दिनों में जब से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लहर चली है, तब से कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं और इसे अलग-अलग जगहों से ग्राहकों का बढ़िया रिस्पांस भी मिल रहा है। 


ऐसे में बजाज ऑटो भला क्यों पीछे रहती? उसने भी कुछ महीने पहले देश के अनेक शहरों में अपनी बुकिंग शुरू कर दी थी और शुरुआत में तो यह मात्र ₹2000 में ही बुक हो जा रहा था। इसके लिए लोग चेतक डॉट कॉम(chetak com) पर ऑनलाइन जाकर अपनी बुकिंग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो Hero Eddy है बेहतर विकल्प

अगर आप भी इस पर जाना चाहे तो आप जाकर इस वेबसाइट पर इसकी स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं, और इसे बुक भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि बजाज चेतक स्कूटर में न केवल आपको ब्लूटूथ मिलेगा, बल्कि जिओ फेंसिंग(Geo Fencing) टाइम पर अलर्ट और अपनी चेतक को लोकेट करने की फैसिलिटी भी आपको मिलेगी। 


वहीं अगर चार्जिंग की बात की जाए तो यह स्कूटर मात्र 5 घंटे में 100% चार्ज हो जाता है, जबकि 60 मिनट में तकरीबन 25 परसेंट यह चार्ज होता है। इसे क्विक चार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी 3 साल तक बैटरी वारंटी है या फिर आपका स्कूटर अगर 50000 किलोमीटर चल चुका है तब भी 3 साल की वारंटी मिलेगी। 


आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग की है और यह तकरीबन 300 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग है। क्योंकि चेतक पहले से एक सफल ब्रांड रहा है, इसलिए कंपनी इस बात के प्रति आश्वस्त है कि इसकी पुरानी ब्रैंड वैल्यू 'बजाज ब्रांड' की क्रेडिबिलिटी और क्वालिटी के माध्यम से यह कस्टमर को बेहद खुश करेगा।

इसे भी पढ़ें: जानें कब टोयोटा लॉन्च करने जा रही है सेल्फ-चार्जिंग तकनीक से युक्त नई हाइब्रिड एसयूवी

कलर अवेलेबिलिटी की बात करें तो यह 4 कलर में अवेलेबल है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, रेडिश मेहरून और शाइनिंग सिल्वर कलर मिलेगा। इसकी वेबसाइट पर आप ई- शोरूम विजिट कर सकते हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपको ई- शोरूम का 3D अवतार दिखेगा, जहां पर आप टेस्ट राइड के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। 


यहाँ तक कि वेबसाइट पर ही आप डीलर इत्यादि ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा 360 डिग्री व्यू में आप बजाज चेतक स्कूटर को देख सकते हैं। बेहद अट्रैक्टिव इस स्कूटर को अगर आप ट्राई करना चाहते हैं, तो फिर देर ना करें। इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे तो 132 किलो इसका वजन है, वहीं इसकी टायर साइज 90/90-12 Rear :-90/100-12 है और यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। 


इस स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति आवर है। 220 वोल्ट एसी सप्लाई हो जाता है। एक बार चार्ज होने में 95 किलोमीटर तक चल जाता है। वहीं ब्रेक की बात करें तो फ्रंट ब्रेक है जो डिस्क ब्रेक के साथ है। 


इसके साथ ही अलार्म का ऑप्शन भी आता इसके साथ आता है। स्कूटर की बॉडी स्टील बॉडी के साथ आता है।  


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा