मधुबाला दिलीप से करती थीं मोहब्बत, पढ़िए कुछ अनकहें पहलू

FacebookTwitterWhatsapp

By विदुषी शुक्ला | Feb 14, 2018

मधुबाला दिलीप से करती थीं मोहब्बत, पढ़िए कुछ अनकहें पहलू

मधुबाला, भारत सिनेमा जगत की अब तक  की सबसे प्रतिष्ठित अदाकारा है। यूँ तो उन्हें उनके शानदार सौंदर्य और आकर्षण के लिए जाना जाता है, मगर मधुबाला (असली नाम मुमताज जेहन बेगम देहलावी) उससे बहुत अधिक थीं। आज मधुबाला की 65वीं जयंती है, तो आइए उनके जीवन पर डालते हैं एक नज़र।

 

यह एक ज्ञात तथ्य है कि हर खूबसूरत और सफल अभिनेत्री, जिसने भारतीय सिल्वर स्क्रीन पर शासन किया है, उसकी कम से कम एक बार उसके जीवनकाल में मधुबाला से तुलना की गई है। मधुबाला की सुंदरता इतनी बेमिसाल थी, कि प्रसिद्ध फिल्म पत्रकार बीके करंजिया ने घोषित किया था कि 'उनकी किसी भी प्रकाशित तस्वीर ने उनकी असाधारण सुंदरता के साथ पूर्ण न्याय नहीं किया'। उनकी खूबसूरती के कारण उन्हें 'इंडियन स्क्रीन' का वीनस करार दिया गया।

 

 

मधुबाला 9 साल की उम्र में ही फिल्मो का हिस्सा बन गई, मगर उन्होंने मधुबाला नाम 1949 में रखा। नील कमल, महल, दौलत, अपराधी, बेक़सूर, mr.& mrs.55 जैसी कई फिल्मे उनकी झोली में है मगर जिस फिल्म के कारण उनको आज भी याद किया जाता है वो है मुगले आज़म। मुगले आज़म में अनारकली के किरदार को आत्मसात करने वाली मधुबाला आज भी अपने किरदार के रूप में दर्शकों के दिलों में राज कर रहीं हैं।

 

दिलीप कुमार के साथ मधुबाला का प्रेम बहुचर्चित रहा। दोनों शादी करके घर बसाना चाहते थे मगर मधुबाला के पिता अताउल्ला खान इस रिश्ते के लिए राज़ी नही हुए। उनकी शर्त थी कि दिलीप कुमार शादी के बाद उनके प्रोडक्शन से जुड़ जाएं जो दिलीप को मंजूर नही थी। इसी कारण मधुबाला के साथ दिलीप का रिश्ता ख़त्म हो गया। मधुबाला की शादी हुई किशोर कुमार से, मगर मधुबाला की बीमारी के चलते उनकी शादी को वो रूप नहीं मिल सका जिसकी मधुबाला को उम्मीद थी। मधुबाला के दिल में छेद था जिसके कारण उनके शरीर में खून बहुतायत में बनता था, जो उनकी नाक से निकलने लगता था। अपने जीवन के अंतिम दिनों में मधुबाला अपने पिता के घर पर ही रही और महज 36 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया।

 

 

मगर मधुबाला आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं, और भारतीय सिनेमा में एक अमर नाम है। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से मधुबाला ने सबका दिल जीता है।

 

- विदुषी शुक्ला

 

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप