निठारी कांड में स्पेशल CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सुरेंद्र कोली को सुनाई गई फांसी की सजा

By अनुराग गुप्ता | May 19, 2022

नयी दिल्ली। नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड को शायद ही कोई भूल पाया हो। इस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया। जिसमें सीबीआई कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया। जबकि मनिंदर सिंह पंधेर को इमोरल ट्रैफिक एक्ट की धारा में दोषी पाया। आपको बता दें कि सुरेंद्र कोली को पहले ही 13 मामलों में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है और 14वें मामले में सीबीआई कोर्ट ने भी फांसी की सजा सुनाई है। 

इसे भी पढ़ें: 9 वोल्ट की दो बैट्री और राजीव गांधी की हत्या, 31 साल बाद रिहाई पर पेरारीवलन ने कहा- आजादी की हवा में सांस लेना चाहता हूं 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अधिवक्ता देवराज सिंह ने बताया कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 364 के तहत आजीवन कारावास और आईपीसी की धारा 302 के तहत मौत की सजा सुनाई है। जबकि मनिंदर सिंह पंधेर को इमोरल ट्रैफिक एक्ट की धारा 5 के तहत 7 साल की सजा सुनाई है।

कई मामलों में हो चुकी है फांसी

सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है और तीन मामलों में सबूतों के अभाव के चलते इन्हें बरी किया जा चुका है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साल 2017 में पिंकी सरकार की हत्या मामले में सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंधेर को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी पाए गए थे। जबकि निठारी कांड से जुड़े एक अन्य मामले में भी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।  

इसे भी पढ़ें: Sheena Bora Murder Case | सुप्रीम कोर्ट ने शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दी 

क्या है पूरा मामला

साल 2006 में निठारी गांव की एक कोठी में नरकंकाल मिला था। जबकि कोठी के पास मौजूद नाले से बच्चों के अवशेष बरामद हुए थे। दरअसल, निठारी कांड का पूरा खुलासा लापता लड़की पायल की वजह से हुआ था। यह मामला गाजियादाब की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चल रहा था। जहां पर सुरेंद्र कोली को फांसी की और मनिंदर सिंह पंधेर को 7 साल की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि एक मामले में राष्ट्रपति द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद इन्हें फांसी होनी थी लेकिन फिर देरी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने फांसी को निरस्त कर दिया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत