Canada के निचले सदन के स्पीकर ने नाजियों के लिए लड़ने वाले व्यक्ति का सम्मान करने पर माफी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सैन्य इकाई की ओर से लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के लिए माफी मांगी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को निचले सदन को संबोधित किया था।

इस दौरान स्पीकर एंथनी रोटा ने जब 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका की ओर ध्यान आकर्षित कराया तो सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। रोटा ने हुंका को ‘फर्स्ट यूक्रेनियन डिविजन’ के लिए लड़ाई लड़ने वाला युद्ध नायक करार दिया।

रोटा ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन के राष्ट्रपति के संबोधन के बाद अपनी टिप्पणी में मैंने संसद दीर्घा में एक व्यक्ति की चर्चा की थी। बाद में मुझे उस व्यक्ति के बारे और जानकारी मिली जिसके बाद मुझे अपने फैसले पर अफसोस हुआ।’’

उन्होंने कहा कि संसद सदस्य और यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल हुंका को मान्यता देने की उनकी योजना से अवगत नहीं था। रोटा ने कहा था कि हुंका उनके जिले से हैं। रोटा ने कहा, ‘‘मैं विशेषरूप से कनाडा और दुनिया भर में यहूदी समुदाय के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने कृत्य की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’’

हुंका से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। सांसदों के दो बार खड़े हो कर अभिवादन करने पर हुंका ने दीर्घा से सलामी दी,जिस पर कनाडाई सांसदों ने प्रसन्नता व्यक्त की और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी मुट्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया। रोटा ने उन्हें ‘‘यूक्रेन और कनाडा का नायक संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम उनकी सभी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं’’। रूसी आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों से समर्थन के लिए जेलेंस्की ओटावा में थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपने दुश्मनों को ‘‘नव-नाजी’’ कहकर संबोधित करते हैं, हालांकि जेलेंस्की यहूदी हैं और नरसंहार में अपने रिश्तेदारों को खो चुके हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रोटा ने माफी मांगी है और हुंका को निमंत्रण जारी करने तथा संसद में मान्यता के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए