By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017
मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने कहा उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है। उन्होंने कातालूनीया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत ऐसा किया।
रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कातालूनीया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया । ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया। इससे पहले आज कातालूनीया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था।