डिंपल यादव नहीं जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, SP-RLD ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार का नाम

By अनुराग गुप्ता | May 26, 2022

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। बीते दिनों खबर सामने आ रही थी कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को राज्यसभा भेजने वाले हैं और उनके नाम भी तय हो चुका है। हालांकि डिंपल यादव की जगह से रालोद प्रमुख को राज्यसभा भेजा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को उपचुनाव 

विधानसभा चुनाव पूर्व सपा और रालोद के बीच हुए गठबंधन धर्म को निभाते हुए अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर बड़ा दांव लगाया है। इन दिनों सपा के सहयोगी दल अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव रालोद प्रमुख को नाराज नहीं करना चाह रहे हैं। ऐसे में सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जयंत चौधरी के नाम का ऐलान हुआ। पार्टी ने ट्वीट में लिखा कि जयंत चौधरी जी सपा एवं रालोद से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

सपा ने कपिल सिब्बल का किया समर्थन

कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा जाएंगे। उन्होंने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। आपको बता दें कि कपिल सिब्बल का समर्थन किए जाने के बाद से सपा के समीकरण बदलने लगे हैं। पहले खबर थी कि डिंपल यादव को पार्टी राज्यसभा भेजने वाली है। लेकिन सपा ने जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव को पिछड़े वर्गों से नहीं है प्रेम, केशव प्रसाद की आलोचना पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आगामी 10 जून को चुनाव होने वाला है। सपा ने कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पूर्व राज्यसभा सदस्य जावेद अली को बुधवार को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया था। दोनों नेताओं ने बुधवार को ही नामांकन किया था। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा के 111 सदस्य हैं और वह अपने 3 उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा भेज सकती है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स