अब सेना के नाम पर सपा मांगेगी वाराणसी में वोट! मोदी के खिलाफ बदला उम्मीदवार

By अभिनय आकाश | Apr 29, 2019

वाराणसी। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही रोज नए राजनैतिक दांव-पेंच देखने को मिल रहे हैं। नरेंद्र मोदी के नामांकन के बाद से ही वाराणसी की लड़ाई को कांग्रेस के अजय राय, सपा की शालिनी यादव और पीएम मोदी के बीच त्रिकोणीय मानकर जीत-हार का आकंलन कर रहे विशेषज्ञों को समाजवाद पार्टी ने एक बार फिर चिंतन करने का विषय दे दिया है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की ओर से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बुआ-बबुआ के बीच खुशी की लहर

सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था। तेज बहादुर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शालिनी ने पिछले ही दिनों कांग्रेस से सपा ज्वाइन की थी और कुछ घंटे बाद ही वाराणसी से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई थी। 

प्रमुख खबरें

Erandol विधानसभा सीट पर शिवसेना ने Amol Patil को चुनावी रण में उतारा, क्षेत्र में पाटिल समाज का रहा है दबदबा

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, पंजाब में थम नहीं रहे पराली जलाने के केस, आज तो बन गया नया रिकॉर्ड

Gangster Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर अमेरिका ने ले लिया बड़ा एक्शन, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार

क्या आपका भी iPhone का स्टोरेज भर गया? जानें आईफोन से Mac या PC में फोटो कैसे ट्रांसफर करें