अब सेना के नाम पर सपा मांगेगी वाराणसी में वोट! मोदी के खिलाफ बदला उम्मीदवार

By अभिनय आकाश | Apr 29, 2019

वाराणसी। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही रोज नए राजनैतिक दांव-पेंच देखने को मिल रहे हैं। नरेंद्र मोदी के नामांकन के बाद से ही वाराणसी की लड़ाई को कांग्रेस के अजय राय, सपा की शालिनी यादव और पीएम मोदी के बीच त्रिकोणीय मानकर जीत-हार का आकंलन कर रहे विशेषज्ञों को समाजवाद पार्टी ने एक बार फिर चिंतन करने का विषय दे दिया है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की ओर से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका के वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बुआ-बबुआ के बीच खुशी की लहर

सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था। तेज बहादुर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शालिनी ने पिछले ही दिनों कांग्रेस से सपा ज्वाइन की थी और कुछ घंटे बाद ही वाराणसी से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई थी। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti