बैंकों की हड़ताल की वजह से रुचि सोया के ऋणदाताओं की बैठक टली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

नयी दिल्ली। दिवालिया हो चुकी रुचि सोया के अधिग्रहण को पतंजलि आयुर्वेद तथा अडाणी समूह की बोलियों पर विचार के लिए बैंकों की आज होने वाली बैठक टल गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हड़ताल की वजह से यह बैठक टाली गई है। ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की आज बैठक होनी थी जिसमें दोनों कंपनियों की बोली पर विचार किया जाना था। 

हरिद्धार की पतंजलि आयुर्वेद ने अपनी बोली को बढ़ाकर 4,300 करोड़ रुपये कर दिया है जो अडाणी की पेशकश से करीब 30 प्रतिशत अधिक है। पतंजलि ने बैंकों को यह भी विश्वास दिलाया है कि वह कंपनी के पुनरोद्धार के लिए अतिरिक्त पूंजी का निवेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि सीओसी की बैठक टल गई है। बैंकों की जल्द बैठक होगी जिसमें रुचि सोया के लिए निपटान योजना पर विचार किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी