‘भाई फोंटा’ के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे सोवन चटर्जी व तृणमूल कांग्रेस के मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दो साल तक रहने के बाद पार्टी का दामन छोड़ चुके तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सोवन चटर्जी बुधवार को ‘भाई फोंटा’ के मौके पर यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद 2019 में भाजपा में शामिल होने वाले चटर्जी करीबी मित्र बैशाखी बंदोपाध्याय के साथ शहर के कालीघाट इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर गए। सोवन चटर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद भाजपा का साथ छोड़ दिया था। तब से कोलकाता के पूर्व महापौर तृणमूल कांग्रेस के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले साल मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबन्ना भी गए थे। चार बार के पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ममता दी को 1979 से, पिछले चार दशकों से जानता हूं।

हम दोनों के बीच बड़ी बहन और छोटे भाई का नाता है और इस बंधन को कोई नहीं तोड़ सकता।’’ ‘भाई फोंटा’ या ‘भाई दूज’ भाइयों और बहनों के बीच स्नेह के प्रतीक का त्योहार है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, चटर्जी पार्टी नेतृत्व को संदेश भेज रहे हैं और अपनी पूर्व पार्टी में लौटना चाहते हैं। इससे पहले, 2019 में भी भाजपा में शामिल होने के ठीक दो महीने बाद, वह ‘भाई फोंटा’ के अवसर पर बनर्जी के आवास गए थे। ऐसा माना जाता है कि ममता बनर्जी ने चटर्जी के राजनीतिक करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी शुरुआत उनकी तरह तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष पर पहुंचने से पहले युवा कांग्रेस में हुई थी। ममता बनर्जी ने उनके निजी जीवन में समस्याओं के बाद नवंबर 2018 में चटर्जी को मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

चटर्जी के अलावा, तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेता और मंत्री भी ‘भाई फोंटा’ के अवसर पर बनर्जी के आवास पर पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस के मंत्री अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री आवास से बाहर आने के बाद कहा, ‘‘मेरा भाई फोंटा हर साल दीदी के घर से शुरू होता है और इस साल भी मेरे कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं रहा।’’ नेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर त्योहार में भाग लिया और उन्होंने भाई-फोंटा समारोह में भाग लिया। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पार्टी कार्यालय में भाई फोंटा समारोह में भाग लिया।

प्रमुख खबरें

सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है : योगी आदित्यनाथ

ईरान में गायिका को हिजाब पहने बिना ऑनलाइन कार्यक्रम करने पर गिरफ्तार किया गया

यूनान में नौका डूबने से पांच शरणार्थियों की मौत, कई लापता

Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: 562 रियासतों को एक करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसे बने थे लौह पुरुष