दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस वर्ष ‘‘सामान्य’’ रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने कहा कि देशभर में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने कहा, ‘‘देश में 96 फीसदी दीर्घावधि औसत बारिश होगी।’’ 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच दीर्घावधि बारिश को ‘‘सामान्य’’ माना जाता है। 96 फीसदी से कम को ‘‘सामान्य से नीचे’’ और 104 से 110 फीसदी दीर्घावधि बारिश को ‘‘सामान्य से ज्यादा’’ माना जाता है।
आईएमडी ने पिछले वर्ष ‘‘सामान्य से ज्यादा’’ बारिश का अनुमान जताया था लेकिन सामान्य बारिश ही हो सकी। पिछले वर्ष दक्षिण प्रायद्वीप में कम बारिश हुई थी और तमिलनाडु, कर्नाटक तथा केरल के कई हिस्से में सूखे की स्थिति बन गई थी।