गोवा पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, भारी बारिश की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017

पणजी। दक्षिण-पश्चिम मानसून के गोवा पहुंचने के कारण राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार से हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई है। राज्य में इस सप्ताह की शुरूआत में मानसून पूर्व होने वाली बारिश हुयी थी। गोवा मौसम विभाग के निदेशक एमएल साहू ने बताया, ‘‘मानसून कल गोवा पहुंच गया और हम आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद कर सकते हैं।’’

 

मौसम विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान सहित गोवा में सभी स्थानों पर बारिश हुयी है। पेरनेम तालुक में रिकॉर्ड सबसे अधिक बारिश हुई है। साहू ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है और तेज झोंकों के कारण यह रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। राज्य के तटों पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकि खराब मौसम के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?