साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, देखें पहली पोस्ट कितनी खास

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2020

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू इंडस्ट्री के हाई फीस वाले एक्टर है। हाल ही में उन्होंने कोरोना संकट से उबरने के लिए सरकार को मदद भी की थी। महेश बाबू ने कई सुपरहिट फिल्में देकर ये मुकाम पाया है। महेश बाबू की फैन फोलॉइंग काफी जबरदस्त है। महेश की खास बात ये है कि वह जितना महत्व अपने काम को देते है उतना ही अपनी फैमली को देते हैं। महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से 2005 में शादी की थी अभी दोनों के दो बच्चें है सितारा और गौतम। 

 

इसे भी पढ़ें: कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कोरोना पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, ट्विटर ने अकाउंट कर दिया सस्पेंड

महेश बाबू की बेटी सितारा इस समय काफी सुर्खियों में है। सितारा के सुर्खियों में होने की वजह है उनका इंस्टाग्राम डेब्यू। जी हां छोटी सी सितारा ने सोशल मीडिया डेब्यू कर लिया है। अभी तक सिताना ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्ट किए हैं। इससे पहले सितारा के भाई यानी की महेश बाबू के बड़े बटे गौतम ने भी सोशल मीडिया डेब्यू किया था।

 

सितारा ने अभी तक तीन पोस्ट की है और तीन पोस्ट के बाद ही उन्हों हजारों लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया है। सितारा को फॉलों करने में पहले पहले फॉलोवर्स बने सितारा के मम्मी-पापा यानी की नम्रता और महेश बाबू। कहा जा रहा है साउथ इंडियन सितारों में ये पहले स्टारकिड्स है जिन्होंने इतनी छोटी एज में सोशल मीडिया डेब्यू किया हैं।

सितारा ने अपनी पोस्ट में ध्यान लागाने की मुद्रा में एक पोस्ट डाली है जिसे 10 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। अब तक सितारा के 15 हजार तक फॉलोवर्स होने वाले हैं। 


प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल