Jennifer Lopez और Ben Affleck की शादी में आई दरार, Hollywood की स्टार जोड़ी के अलग होने पर सूत्र ने किए चौकाने वाले खुलासे

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | May 17, 2024

Jennifer Lopez और Ben Affleck की शादी में आई दरार, Hollywood की स्टार जोड़ी के अलग होने पर सूत्र ने किए चौकाने वाले खुलासे

'एटलस' स्टार जेनिफर लोपेज की निजी जिंदगी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री की शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेनिफर और बेन एफ्लेक के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने की ओर बढ़ रहे हैं। इन सब के बीच ये भी खबर सामने आयी है कि अभिनेता अपना ड्रीम हाउस छोड़ चुके हैं और पत्नी से अलग रह रहे हैं।


जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक से जुड़े एक सूत्र ने इन टच वीकली को बताया कि बेन एफ्लेक का जेनिफर लोपेज के साथ ब्रेकअप हो गया है और वह अपने साझा घर से बाहर चले गए हैं। अंदरूनी सूत्र ने आगे कहा, 'दीवार पर लिखावट है - यह खत्म हो गया है, वे तलाक की ओर बढ़ रहे हैं-और एक बार के लिए, (बेन को) दोष नहीं देना चाहिए!' हालाँकि, एस वीकली को एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि जेन और बेन की शादी में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन वो तलाक की ओर नहीं बढ़ रहे हैं। बता दें, हॉलीवुड की स्टार जोड़ी की तरफ से तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: Joe Jonas की पत्नी कहलाने से थी Sophie Turner को नफरत, इंटरव्यू में अभिनेत्री ने पहली बार की अपने तलाक पर बात, जानें क्या कुछ कहा


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बेन और जेनिफर जल्द ही अपने सपनों का घर बेच सकते हैं। दोनों के तलाक की वजह अभी सामने आयी हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि जोड़ा इसलिए अलग हो रहा है क्योंकि वह (जेनिफर) उसे नियंत्रित नहीं कर सकती, और वह (बेन)  उसे बदल नहीं सकता।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के इस अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड स्टार Jennifer Lopez

 

सूत्र ने दावा किया, 'वह अब अपने काम और अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बेन पहले ही बाहर चला गया है और संभवतः उन्हें अपने सपनों का घर बेचना पड़ेगा जिसकी तलाश में उन्होंने दो साल बिताए थे। वे एक-दूसरे से प्यार करना कभी बंद नहीं करेंगे, लेकिन वह उसे नियंत्रित नहीं कर सकती, और वह उसे बदल नहीं सकता। ऐसा कोई रास्ता नहीं था कि यह टिक पाता।'

प्रमुख खबरें

सबूत नहीं दिखाएंगे... उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, सरकार को पूरा सपोर्ट, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

India-Pakistan Tension: भारत की आक्रमक एक्शन को देख घबराया पाकिस्तान, PoK से गुजरने वाली सभी उड़ानें कर दी रद्द

पीड़िता से दूसरी शादी को बचाव नहीं माना जा सकता, HC ने पॉक्सो के तहत सुनाई 10 साल की सजा