भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले डालमिया लेक्चर देंगे सौरव गांगुली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2020

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मार्च में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बुधवार को यह घोषणा की। यह सम्मेलन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 18 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सीरीज जीत को विराट कोहली ने बताया संतोषजनक, जानिए क्यों?

अविषेक ने कैब के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के बाद कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर विश्व स्तरीय इंडोर सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इंडोर सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो जाए। हमने 40 से 45 दिन की समय सीमा दी है। हम मार्च के महीने में इसका उद्घाटन करना चाहते हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

चुनाव आयोग से मिला BJD प्रतिनिधिमंडल, मतगणना में वोटों के अंतर पर उठाए सवाल

क्रिप्टोकरेंसी से नोटबंदी तक...कौन हैं वी रामसुब्रमण्यम, जिन्हें बनाया गया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया चेयरमैन

Maha Kumbh 2025 में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis