कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देना अनिल कुंबले का निजी फैसला था लेकिन उन्होंने विराट कोहली के साथ विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार किया।
गांगुली ने कहा, 'उन्होंने अंतिम मिनट में इस्तीफा दिया जो उनका व्यक्तिगत फैसला था। मैं इस मामले में नहीं बोलना चाहता।' गांगुली क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं जिसने कोच की सिफारिश की थी।