मां निरूपा गांगुली अस्पताल में भर्ती, स्वदेश लौटे पूर्व कप्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की वयोवृद्ध मां निरूपा गांगुली को हृदय संबंधी परेशानी के कारण दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि खुद गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में की। मां की बीमारी के कारण आईसीसी विश्व कप में कमेंट्री कर रहे गांगुली स्वदेश आ गये है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को नहीं है शार्ट गेंदबाजी करने का पछतावा

उन्होंने कहा कि वह (मां) चिकित्सकों की देखरेख में है। मुझे अभी यह नहीं पता की उन्हें कब तक अस्पताल में रहना होगा। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले गांगुली मंगलवार को इंग्लैंड वापस लौट जाऐंगे। 

प्रमुख खबरें

Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल