कमजोर इंटरनेट नेटवर्क के बावजूद अब बिना अटके हो सकेगा Card Payment!

By निधि अविनाश | Sep 09, 2021

कार्ड पेमेंट करते वक्त हमेशा इंटरनेट की समस्या आती ही है। इससे या तो पैसे अटक जाते है नहीं तो पेमेंट हो ही नहीं पाती है। अब जब कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट का सबसे ज्यादा ट्रेंड चालू हुआ है तभी से कई लोगों को इससे हर तरीके की पेमेंट करने में आसानी तो हो रही है साथ ही कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इंटरनेट की समस्या सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट के समय ही आती है। कमजोर इंटरनेट के होने से कार्ड पेमेंट बीच में ही रूक जाती है या हो ही नहीं पाती है। लेकिन अब ऐसी नौबत नहीं आएगी। जी हां, अब अगर आपका इंटरनेट कमजोर भी होगा तब भी आप बड़ी आसानी से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिना किसी दिक्कतों के पेमेंट कर पाएंगे। ई-टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कार्ड पेमेंट सर्विस की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी वीजा ऐसी सुविधा प्रदान करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: चिप की कमी से मारुति सुजुकी का अगस्त में घटा उत्पादन, जानिए कितनी हुई बिक्री ?

इस सुविधा के अनुसार, ग्राहक अपने बैंक से अनुरोध कर अपने कार्ड के चिप में 2000 तक की राशि जमा करा सकेगा जिससे बिना किसी नेटवर्क के भी आसानी से आपकी पेमेंट हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि, वीजा ने इनोविटी के साथ मिलकर कार्ड में पैसे जमा करने के लिए पीओसी यानि कि प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया है। इस समय केवल एक्सिस बैंक और यस बैंक के साथ पीओसी को जारी कर किया गया  है। इस समय ग्राहक केवल इन दो बैंकों से ही ऐसी सुविधआ प्राप्त कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सोनो की कीमत में हुई गिरावट, जानिए क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

कपंनी ने बताया कि, RBI द्वारा कार्ड के चिप में केवल 2000 रूपये ही जमा कराए जा सकते है। अगर चिप में प्रयाप्त मुल्य नहीं होगा तो ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाएगी। बता दें कि RBI ने इंटरनेट स्पीड को देखते हुए बैंको से ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा पर जोर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में वीजा द्वारा पहली बार यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे