सोनोवाल मार्गदर्शक रहेंगे, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का समर्थन के लिए आभारी हूं : हिमंता बिस्वा सरमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2021

गुवाहाट। असम के अगले मुख्यमंत्री चुने गए हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को जोर देकर कहा कि उनके पूर्ववर्ती सर्वानंद सोनोवाल ‘ मार्गदर्शक’ बने रहेंगे। सरमा ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोनोवाल और अन्य पार्टी नेताओं के आभारी हैं, जिन्होंने राज्य के लोगों की सेवा करने का उन्हें मौका दिया। इस मौके पर उन्होंने वादा किया कि वह अपने कर्तव्यों का ‘ प्रतिबद्धता एवं ईमानदारी’ से निर्वहन करेंगे। पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के समन्वयक की जिम्मेदारी भी निभा रहे सरमा ने सोनोवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल ‘बेदाग रहा और एक भी भ्रष्टाचार के या अन्य आरोप नहीं लगे।’’

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटी और धार्मिक संगठन लोगों की मदद को आगे आए

सरमा ने कहा, ‘‘ उन्होंने मूल्यों की राजनीति की। सोनोवाल ऐसे नेता हैं जिनकी दूरदृष्टि है, वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास बराक-ब्रह्मपुत्र-मैदान-पहाड़ के लोगों को एकजुट करने की दृष्टि है। इसके साथ ही वह सुनिश्चित करते हैं कि समाज का कोई हिस्सा पीछे नहीं छूट जाए। वह हमारे नेता थे और आगे भी रहेंगे, वह हमारे ‘मार्गदर्शक’ हैं। सरमा ने कहा,‘‘ उन्हें मुझपर पूरा भरोसा था और उन्होंने मुझे अहम विभाग दिए। उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए प्रेरित किया। मैं वादा करता हूं कि मैं उसी रास्ते पर चलूंगा जिसे उन्होंने हमें पिछले पांच साल में दिखाया है।’’

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील, कहा- समाज सेवा में राजनीति न कर सबकी मदद करें

असम के भावी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति भी अपना आभार जताया जिन्होंने वर्ष 2014 से ही पूर्वोत्तर को प्रथमिकता दी और इलाके में विकास कार्य को गति दी,रेल, सड़क, हवाई मार्ग और सूचना प्रौद्योगिकी के जरिये जुड़ने की सुविधा दी। सरमा ने राज्य में भाजपा प्रत्याशियों के लिए ही नहीं बल्कि सहयोगी असम गण परिषद और यूपीपीएल उम्मीदवारों के लिए राज्य में चुनाव प्रचार करने आने के लिए मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सरमा ने कहा, ‘‘हम खासतौर पर प्रधानमंत्री के आभारी हैं जिन्होंने हमारे ‘गमछे’ को उसका वांछित सम्मान और मान्यता दी। यहां तक जब वह कोविड-19 टीका लगवाने गए तब भी उनके गले में गमछा था। गमछा के प्रति उनके प्रेम से मेरे सहित सभी असमी भावुक हो गए और उनमें गर्व का भाव जागा।’’ एनईडीए समन्वयक ने आगे कहा, ‘‘शाह और नड्डा ने भी हमारे लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रतिबद्धता को मजबूती दी और हम सभी इसके लिए उनके आभारी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री की योजना की वजह से बोडो और कार्बी इलाके में शांति लौटी और इसके साथ ही आदिवासी समुदायों में नयी उम्मीद जगी।’’ सरमा ने कहा, ‘‘ भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा इतिहास रचा गया है क्योंकि यह पहली गैर कांग्रेसी सरकार है जिसने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिये राज्य की सत्ता मिली है।’’ उन्होंने राजग के तीनों सहयोगियों के टिकट पर चुने गए विधायकों को बधाई दी। गौरतलब है कि सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

प्रमुख खबरें

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा : Siddaramaiah

नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद काम रोका गया : Fadnavis

Nepal : देउबा-ओली की वार्ता के बीच अनिश्चितता का सामना कर रही प्रचंड नीत सरकार