सोनोवाल नाम है, सोने जैसा काम दिखना भी चाहिए : शिवसेना(उबाठा) सांसद अरविंद सावंत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025

सोनोवाल नाम है, सोने जैसा काम दिखना भी चाहिए : शिवसेना(उबाठा) सांसद अरविंद सावंत

लोकसभा में शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) के सांसद अरविंद सावंत ने देश के पुराने बंदरगाहों की दशा की ओर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आपका नाम ‘सोना’ से शुरू होता है इसलिए सोने जैसा काम दिखना भी चाहिए।

सावंत ने मुंबई बंदरगाह की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘लेकिन जैसे बूढ़ी गाय को देखते हैं न, जब तक वह दूध दे रही, तभी तक उसकी ठीक से देखभाल की जाती है। उसे (मुंबई बंदरगाह को) बूढ़ी गाय मत समझिये, वह आज भी दूध दे सकती है। उसे चारा-पानी खिलाना चाहिए।’’

शिवसेना(उबाठा) सांसद ने सदन में ‘‘समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक, 2024’’ का समर्थन करते हुए यह उल्लेख किया कि देश में कलकत्ता बंदरगाह सबसे पुराना है उसके बाद मुंबई बंदरगाह का स्थान आता है और मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण को 150 साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि केवल विधेयक लाने से काम नहीं चलेगा, फर्क भी दिखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘फर्क कब दिखता है, जब किसी व्यक्ति को अवसर मिलता है, अवसर मिलने पर वह सांसद बनता है और मंत्री बनने पर काम कर सके।’’ सावंत ने कहा, ‘‘सोनोवाल जी आपका नाम ‘सोना’ से शुरू होता है, अपने पद का सोना करो आप...।’’

उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘(आपका) सोनोवाल नाम है, सोने जैसा काम है। सोने जैसा काम दिखना चाहिए, नहीं तो ऐसा लगेगा कि ऊपर से ही सोना है, अंदर से पीतल है।’’ वहीं, सदन में बैठे केंद्रीय मंत्री सोनोवाल उनके इस आग्रह को सुनकर मुस्कुराते नजर आए।

प्रमुख खबरें

Karnataka में ईद की नमाज के दौरान नमाजियों ने बांधी काली पट्टी, वक्फ संशोधन बिल का विरोध

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, ज्ञानेंद्र शाह पर लगाया जुर्माना, सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी घटाई

घर में घुसी 2 देवरानियां, चिराग की बड़ी मां को निकाला, दरवाजे पर जड़ा ताला, पासवान परिवार में फिर विवाद

वनस्थली विद्यापीठ के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम में बोले प्रो. संजय द्विवेदी, AI से आएगी मीडिया उद्योग में क्रांति