NEET-JEE और GST के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगी सोनिया, आज करेंगी गैर NDA शासित राज्यों के CM से बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े मुआवजे के जल्द भुगतान की मांग के मुद्दे पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से संपर्क किया और जीएसटी परिषद की बैठक में सामूहिक रुख अख्तियार करने के लिए इनके साथ जल्द डिजिटल बैठक भी करेंगी। सूत्रों का कहना है कि सोनिया पार्टी शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों और ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे एवं हेमंत सोरेन के साथ डिजिटल बैठक कर जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी से जुड़े मुआवजे के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से साझा रणनीति बनाएंगी। जीएसटी परिषद की बैठक 27 अगस्त को होगी। इस बैठक में NEET-JEE परीक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी लागू होने से राज्यों को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे का पूरा एवं समय से भुगतान करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता साक्षी महाराज बोले, सोनिया गांधी और राहल गांधी कांग्रेस पार्टी को ‘‘खत्म करने के लिए काफी

उल्लेखनीय है कि जीएसटी कानून के तहत राज्यों को जीएसटी लागू होने के बाद के 5 साल तक किसी भी कर नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार को करनी है। राजस्व में इस कमी की गणना यह कल्पना करके की जाती है कि राज्य के राजस्व में सालाना 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए आधार वर्ष 2015-16 रखा गया है।

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Memorial | केंद्र सरकार बनवाएंगी मनमोहन सिंह के लिए स्मारक, जल्द ही उचित स्थान ढूंढ लिया जाएगा, सरकारी सूत्र से मिली जानकारी

आधुनिक भारत की आर्थिक क्रांति के सूत्रधार थे मनमोहन सिंह

Laddu Gopal Dress: घर में विराजे हैं लड्डू गोपाल तो सर्दियों में उनको पहनाएं ऐसे वस्त्र, सेवा का मिलेगा विशेष फल

Schools Winter Holidays | हरियाणा सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की, अब 16 जनवरी से फिर शुरू होंगी क्लासें