किसी के भी दबाव में न आएं सोनिया, सिंधिया के समर्थकों ने लगवाए पोस्टर्स

By अनुराग गुप्ता | Sep 02, 2019

भोपाल। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग अब और ज्यादा बढ़ गई है। अब ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए हवन पूजन किया। वहीं दूसरी तरफ शहर में सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लग रहे है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पोस्टर की फोटो जारी की है।

इसे भी पढ़ें: सिंधिया की दावेदारी पर बोले कमलनाथ के मंत्री, बिना मैडम की इच्छा के कुछ होने वाला नहीं

इस पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है। साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी किसी के दबाव में न आएं, मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को बनाये। इस पोस्टर के नीचे कांग्रेस नेता नरेश आडवानी की तस्वीर भी लगी हुई है।

अध्यक्ष पद की दावेदारी पर कुछ नहीं बोल रहे दिग्विजय

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई का अगला अध्यक्ष कौन होगा जब यह प्रश्न लेकर संवाददाता दिग्विजय सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने जवाब देना सही नहीं समझा और अपना हाथ हिलाकर वहां से चले गए। हालांकि बीच में ऐसी खबर आई थी कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिग्विजय सिंह एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस इकाई की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि अब वह न तो सिंधिया के लिए कुछ कह रहे हैं और न ही खुद के लिए...

इसे भी पढ़ें: सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी ना मिले, इसके लिए कमलनाथ पूरा जोर लगाये हुए हैं

मैडमजी के बिना कुछ नहीं होता

अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया कि सूबे की सियासत में खलबली मच गई। अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गोविंद सिंह ने कहा था कि अभी तक किसी भी नेता ने सार्वजनिक तौर पर अपनी इच्छा प्रकट नहीं की कि वह अध्यक्ष बनना चाहते हैं और अगर कोई करें भी तो बिना मैडम (सोनिया गांधी) के कुछ भी होने वाला नहीं है।

प्रमुख खबरें

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया