'कोरोना से शीघ्र स्वस्थ हों', सोनिया गांधी के संक्रमित होने पर बोले PM मोदी

By अनुराग गुप्ता | Jun 02, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर एक अहम ट्वीट किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। दरअसल, सोनिया गांधी कोरोना संक्रमण का शिकार हुई हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट सामने आया। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कुछ और नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मैं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोरोना के लक्षण दिखे। आज टेस्ट कराने पर वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्णय पर हमें खरा उतरना है, पायलट बोले- कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे 

क्या ED के समक्ष पेश होंगी ?

सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा था। जिसमें मां-बेटे को 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन सोनिया गांधी कोरोना का शिकार हुई हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या वो ईडी के समक्ष पेश हो पाएंगी। इस संबंध में भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा ने विशेष तौर पर मुझे कहा है कि वे 8 तारीख को ईडी के समक्ष आवश्य पेश होंगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा