सोनिया ने गोवा कांग्रेस प्रमुख के इस्तीफे को स्वीकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

पणजी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के गोवा इकाई के प्रमुख लुइजिन्हो फेलीरो के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत केवलेकर ने इसकी जानकारी दी। फेलीरो ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि 'कुछ विधायकों का मानना है कि उनकी वजह से ही गोवा में पार्टी की सरकार नहीं बन पायी थी।'

विपक्षी नेता ने संवाददाताओं को बताया, 'पार्टी आलाकमान के साथ ही राज्य के पार्टी अध्यक्ष ने खुद ही सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी है कि उनके इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है।' केवलेकर ने बताया कि पार्टी नेतृत्व शुरुआत में फेलीरो के इस्तीफे को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं था लेकिन उनके आग्रह करने पर फिर इसे मंजूर कर लिया गया।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी