Sonakshi Sinha ने साड़ी के बाद अपनी शादी के रिसेप्शन में आरामदायक अनारकली पहनी, ड्रेस की कीमत उड़ाएगी होश?

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Jun 25, 2024

Sonakshi Sinha ने साड़ी के बाद अपनी शादी के रिसेप्शन में आरामदायक अनारकली पहनी, ड्रेस की कीमत उड़ाएगी होश?

सोनाक्षी सिन्हा के शादी के लुक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की इस हसीना को हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लाल सूट में देखा गया। एक्ट्रेस का यह आउटफिट उन पर इतना जंच रहा था कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस के लिए यह आउटफिट किस डिजाइनर ने डिजाइन किया है? इतना ही नहीं, इस आउटफिट की कीमत भी आपके होश उड़ा सकती है।


बारीक तरीके से डिजाइन किया गया आउटफिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के लाल रंग के अनारकली सूट को अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है। इस आउटफिट में मिडिल पार्टेड कुर्ता, वाइड पलाजो पैंट के साथ-साथ बिलोवी स्लीव्स हैं। एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ एक्ट्रेस के आउटफिट में मॉडर्न टच भी नजर आ रहा है।


एमरल्ड और कुंदन ज्वैलरी के साथ पेयर किया

सोनाक्षी सिन्हा ने इस आउटफिट को एमरल्ड और कुंदन ज्वैलरी के साथ फाइन बॉर्डर डिटेलिंग के साथ पेयर किया है। इसके अलावा अगर एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की बात करें तो सोनाक्षी ने स्लीक बन हेयरस्टाइल कैरी किया है। एक्ट्रेस का सटल मेकअप भी उनके लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Stree 2 teaser OUT | श्रद्धा कपूरऔर राजकुमार राव की फिल्म का टीजर रिलीज, हॉरर-कॉमेडी के साथ वापस लौट रही जोड़ी


सोनाक्षी के आउटफिट की कीमत

लोकप्रिय डिजाइनर अनीता डोंगरे की वेबसाइट पर सोनाक्षी सिन्हा के इस आउटफिट को 'इनटू द वाइल्डरनेस जरदोजी एंड कॉर्ड सिल्क कुर्ता सेट' नाम दिया गया है। हीरामंडी एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर जहीर इकबाल से मुंबई के बस्तियन में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने शादी की। रिसेप्शन में भले ही सोनाक्षी की पहली झलक सभी को पसंद आई हो, लेकिन शाम को उन्होंने एक बार फिर शानदार एंट्री की। उन्होंने खूबसूरत कढ़ाई वाला अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ लंबा कुर्ता और स्कर्ट पहना था। यह एक पारंपरिक लाल रंग का पहनावा था। सोनाक्षी ने वाइन कलर का जरदोजी और कॉर्ड सिल्क कुर्ता कॉम्बिनेशन पहना था और खूबसूरत अनारकली सेट की कीमत 2.55,000 रुपये है।

 

इसे भी पढ़ें: Mira Rajput का खुलासा! 21 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं शाहिद कपूर की पत्नी, पहली प्रेग्नेंसी में होने वाला था मीरा का 'मिसकैरेज'


फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा के तीनों लुक चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्ट्रेस का यह आउटफिट भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के सबसे महंगे वेडिंग आउटफिट्स की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।


प्रमुख खबरें

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ रद्द, श्रेयस अय्यर की टीम को हुआ फायदा

वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं... विराट कोहली को लेकर उठे सवाल पर आरसीबी कोच ने दिया बेबाक बयान

KKR vs PBKS मैच बारिश के कारण बीच में रोका गया, जानें कितनी देर में होगा शुरू?

वैभव सूर्यवंशी को रवि शास्त्री ने दी करियर की सबसे बड़ी सीख, मान ले तो बन जाएगी जिंदगी, जानें पूर्व दिग्गज ने क्या कहा?