By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2021
नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। बीएसई के शुक्रवार के एक सर्कुलर के अनुसार कंपनी ने 42 एंकर निवेशकों को 291 रुपये प्रति शेयर के के भाव पर 8.6 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किया है। यह मूल्य दायरे का ऊपरी स्तर है। इस भाव पर कंपनी ने 2,498 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कंपनी के आईपीओ के आकार 5,550 करोड़ रुपये का 45 प्रतिशत बैठता है।
कुल 42 एंकर निवेशकों ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। इनमें 24 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, 11 घरेलू म्यूचुअल फंड, पांच जीवन बीमा कंपनियों और दो वैकल्पिक निवेशक कोष (एआईएफ) शामिल हैं। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 285 से 291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून को बंद होगा।