देश में कुछ हो रहा गलत, मुझे कार्यक्रम में महज 20% हिन्दू ही बुलाते हैं: आजाद

By अनुराग गुप्ता | Oct 18, 2018

लखनऊ।  मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में बढ़ रही सांप्रदायिक ताकतों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दुख व्यक्त किया। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में आजाद ने कहा कि मैं युवा कांग्रेस के दिनों से देशभर में प्रचार कर रहा हूं। लेकिन अब वक्त बदल रहा है और कार्यक्रम में बुलाने वाले हिन्दू-भाईयों और नेताओं की संख्या में गिरावट हुई है।

दुखी आजाद ने आगे कहा कि पिछले चार सालों में मैंने पाया है कि अपने कार्यक्रमों में बुलाने वाले 95 फीसदी हिन्दू भाई और नेता हुआ करते थे लेकिन अब इनकी संख्या में खासी गिरावट आई है और वह महज 20 फीसदी रह गई है। उन्होंने कहा कि कि ये सारी चीजें बताती हैं कि कुछ गलत हो रहा है। आज मुझे अपने कार्यक्रमों में बुलाने से आदमी डरता है कि इसका वोटर पर क्या असर होगा?

दरअसल, अपने वक्तव्य के दौरान गुलाम नबी आजाद ने यह बताने का प्रयास किया कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से हिन्दू-मुसलमानों के बीच में दूरियां पैदा हुई हैं और सांप्रदायिक माहौल खराब हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कांग्रेस को ही निशाने पर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा था कि मैं चुनाव प्रचार-प्रसार में इसलिए नहीं जाता क्योंकि इससे पार्टी के वोट कटते हैं।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये