China बॉर्डर पर कुछ बड़ा हो गया, उस पार की मिलेगी हर खबर

By अभिनय आकाश | Oct 03, 2023

भारत के जेम्स बॉन्ड अब चीन के दीवार की पार की खबर बताएंगे। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अब भारत सरकार जासूसी पोस्ट बनाएगी। बॉर्डर पर मौजूद आईटीबीपी की चौकियों से चीन की सीमा के अंदर तक नजर रखी जाएगी और इसकी तैयारी भी हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में तवांग जिले के एक गांव मागो से होगी। ये चीन की सीमा के करीब पहला गांव है। साल 2020 में पहली बार हर मौसम में जाने लायक सड़क बनाई गई है। केंद्र सरकार ने सीमा पर जासूसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसका नाम बॉर्डर इंटेलिजेंस पोस्ट होगा। ये पोस्ट इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की चौकियों पर और लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक  बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Grains of Sand Theory: क्या है बीजिंग का गेम प्लान? अमेरिका में अपने जासूसों को क्यों भेज रहा चीन

हर बॉडर्र इंटेलिजेंस पोस्ट पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के चार-पांच अधिकारी तैनात रहेंगे और आईटीबीपी के जवान उनकी सुरक्षा करेंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी बॉर्डर पार होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। चीन की निगरानी करेंगे। जानकारी एकट्ठा करेंगे और इसकी खबर इंटेलिजेंस ब्यूरो और सरकार तक पहुंचाएंगे। लद्दाख से एलएसी पोस्ट तक जासूसी की पोस्ट बनाने की वजह चीन की सेना की बढ़ती घुसपैठ है। भारत चीन सीमा पर पिछले कुछ वर्षों में कई बार दोनों देशों की सेनाएं भिड़ चुकी हैं। भारत चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के करीब 180 बॉर्डर पोस्ट हैं। हाल ही में 45 नए पोस्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: वोकल फॉर लोकल अभियान के चलते भारतीय खिलौना उद्योग की किस्मत चमक गयी है

ऊपर उद्धृत शीर्ष अधिकारी ने बीआईपी की सटीक संख्या और केंद्र द्वारा इसके लिए अनुमोदित बजट का खुलासा नहीं किया। लेकिन उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी संवेदनशील बीओपी में ये विशेष रूप से प्रशिक्षित खुफिया अधिकारी होंगे, जिनके पास नवीनतम निगरानी उपकरणों तक पहुंच होगी। यह घटनाक्रम चीन द्वारा एलएसी पर अपनी ताकत दिखाने, नियमित घुसपैठ के प्रयासों के माध्यम से भारत को उकसाने और सीमा के दूसरी ओर हवाई क्षेत्रों और मिसाइल साइटों जैसे सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए दबाव डालने के मद्देनजर आया है।


प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता ओजी हसलर का खिताब

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?