By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2017
नयी दिल्ली। अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर उसमें शिरकत करने वालों का शुक्रिया अदा किया। सोहा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझ पर इतना प्यार लुटाने लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’’ #बेबी शॉवर #बेबीमानसून ’’इस तस्वीर में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, कोंकणा सेन और नेहा धूपिया के अलावा सोहा की कई सहेलियां नजर आ रही हैं।
इसके बाद सोहा ने अपनी दो और तस्वीरें साझा करते हुए ‘नाइन मैटरनिटी वेयर’ का बेबी शॉवर के लिए उनकी पोशाक डिजाइन करने के लिए शुक्रिया किया। सोहा अली खान, अभिनेता कुणाल खेमू के साथ वर्ष 2015 में शादी के बंधन में बंधी थी।