सोशल मीडिया है अपनी बात रखने का मंच, इससे खतरा नहीं: स्मृति ईरानी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2018

सोशल मीडिया है अपनी बात रखने का मंच, इससे खतरा नहीं: स्मृति ईरानी

कोलकाता। सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोशल मीडिया खतरा नहीं है। यह लोगों को अपनी बात रखने का उचित मंच देता है। सोशल मीडिया प्रौद्योगिकी पर आधारित है जो इंसाफ के लिए संघर्ष करता है। उन्होंने फर्जी समाचारों के बारे में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अखबारों के मामले में अगर भारतीय प्रेस परिषद के ध्यान में फर्जी समाचार जैसी कोई चीज लाई जाती है तो वह उसे देखता है।

स्मृति ने कहा कि अगर परिषद पाता है कि अखबार फर्जी खबर प्रसारित कर रहा है तो डीएवीपी उसे विज्ञापन देना बंद कर देती है। मंत्री ने कहा कि यही चीजें टीवी और रेडियो पर लागू होती हैं।