By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017
लंदन। ‘हैरी पॉटर’ की अभिनेत्री एम्मा वाटसन का कहना है कि सोशल मीडिया आम लोगों को और अधिक प्रासंगिक बनाने में मददगार साबित हो रही है। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के रूप में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए हर दिन लोग अपना अनुभव साझा कर सकते हैं।
वाटसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह इतना अधिक प्रासंगिक हो रहा है क्योंकि यहां पर केवल मशहूर शख्सियत का ही बोलबाला नहीं है।’’ अभिनेत्री ने कहा कि मशहूर शख्सियत की तरह आम लोगों को भी उनके पोस्टों और फोटो पर लाइक्स मिल रहे हैं।