हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से जनजीवन ठप्प

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 04, 2022

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और वर्षा से पेयजल, सडक व संचार व्यवस्था ठप्प हो जाने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। छह जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। प्रदेश में कुल पांच नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं।

 

प्रदेश में 681 सड़कें, 2840 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। 184 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं।

प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है बर्फबारी के चलते राज्य में 681 सड़कें बंद हो गई हैं इनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और एक स्टेट हाईवे भी शामिल है बर्फबारी के कारण 2840 बिजली के ट्रांसफार्मर और लगभग 184 पेयजल योजनाएं भी बाधित हो गई हैं। बर्फबारी के कारण शिमला किन्नौर लाहौल स्पीति चंबा कुल्लू मंडी और सोलन, सिरमौर  जिला सबसे अधिक प्रभावित हैं। 

 

राजधानी शिमला सहित जिला के उपरी हिस्स्सों से सपंर्क टूटा रहा। आज लगातार दूसरे दिन खराब मौसम के चलते जिले के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है राजधानी शिमला में हो रही भारी बर्फबारी के चलते यातायात पूरी तरह बंद है और पेड़ गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।  जिला पुलिस ने भारी बर्फबारी को देखते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके । शिमला  बिलासपुर सडक मार्ग घणाहटी से शिमला की ओर यातायात बंद है।  

 

इसे भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने की अवैध स्पिरिट की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

 

कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी व वर्षा से पैदा हुए हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी स्कूल एक दिन के लिए बंद रखें बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पुलिस व जिला प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय बरतने की अपील की है ।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति परिवारों को अनुदान राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की

 

बर्फबारी के कारण मनाली के नाम सड़क मार्ग बंद है लाहौल स्पीति जिले में गिरने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है बर्फबारी के कारण मनाली-केलांग मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे दिन भी बंद रहा। अटल टनल के साउथ पोर्टल व नॉर्थ पोर्टल समेत पूरी घाटी में एक से तीन फीट तक हिमपात हुआ है।  ताजा हिमपात के बाद घाटी के भीतर सभी 132 संपर्क सड़कें बंद हैं। बर्फबारी के बीच लाहौल के कई हिस्सों में हिमखंड खिसकने का क्रम भी जारी है। बीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक मनाली-केलांग मार्ग पर मूलिंग पुल से एक किमी केलांग की तरफ हिमखंड गिरने से सड़क बंद हो गई है। इसको हटाने में बीआरओ ने मशीनरी लगा दी है। बीआरओ ने सिस्सू से केलांग मार्ग को भी बर्फबारी में बहाली का काम आरंभ कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: टीचर को छात्रा की पिटाई मंहगी पडी , अदालत ने एक लाख रूप्ये जुर्माना लगाया

 

उधर चंबा जिला में भी भारी हिमपात हुआ है जिससे कई मार्ग बंद है और कई जगहों पर बिजली भी गुल है। सोलन में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिसका स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।  


प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल