Snowdrop की अभिनेत्री किम मि-सू का 31 साल की उम्र में निधन, परिवार सदमे में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2022

नयी दिल्ली। वर्तमान में प्रसारित हो रहे के-ड्रामा ‘स्नोड्रॉप’ में सहायक भूमिका निभाने वाली दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम मि-सू का बुधवार को निधन हो गया। वह 31 साल की थीं। उनकी एजेंसी लैंडस्केप एंटरटेनमेंट ने कोरियाई मीडिया ‘स्टार न्यूज’ को दिए एक बयान में अभिनेत्री की ‘‘असमय’’ मौत की खबर की पुष्टि की। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। किम की एजेंसी ने कहा, ‘‘अभिनेत्री किम मि-सू का पांच जनवरी को असमय निधन हो गया। अचानक दुखद समाचार मिलने से परिवार सदमे में है।’’

इसे भी पढ़ें: खुद से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को डेट क्यों कर रहे हैं अर्जुन कपूर? अपने रिश्ते पर खुलकर बोले एक्टर

एजेंसी ने लोगों से अभिनेत्री की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने का भी आग्रह किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘हम ईमानदारी से चाहते हैं कि आप अफवाहें या अटकलें लगाने से बचें ताकि सदमे और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार मि-सू को याद कर सके।’’ ‘स्नोड्रॉप’ में किम ने येओ जंग-मिन की भूमिका निभाई थी। दिवंगत अभिनेत्री ने 2021 के लोकप्रिय के-ड्रामा जैसे नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हेलबाउंड’ और ‘यूमीज सेल्स’ (विकी) में भी अभिनय किया था। एजेंसी ने कहा कि किम का अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा के अनुसार बेहद शांति से किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने मानहानि नोटिस का नहीं दिया जवाब, वकील Sana Raees Khan ने बताई अहम जानकारी

Hindus Massive Protest In Bangladesh: सड़कों पर 1 लाख लोग...हिंदुओं ने बांग्लादेश हिला दिया! युनूस सरकार के उड़े होश!

अचानक AAP ने पंजाब में कर दिया बड़ा बदलाव, भगवंत मान की जगह इस नेता को सौंप दी कमान

भारत का टॉप न्यूज ऐप बन गया X, Elon Musk ने कर दिया ये ऐलान