Snowdrop की अभिनेत्री किम मि-सू का 31 साल की उम्र में निधन, परिवार सदमे में

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2022

Snowdrop की अभिनेत्री किम मि-सू का 31 साल की उम्र में निधन, परिवार सदमे में

नयी दिल्ली। वर्तमान में प्रसारित हो रहे के-ड्रामा ‘स्नोड्रॉप’ में सहायक भूमिका निभाने वाली दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम मि-सू का बुधवार को निधन हो गया। वह 31 साल की थीं। उनकी एजेंसी लैंडस्केप एंटरटेनमेंट ने कोरियाई मीडिया ‘स्टार न्यूज’ को दिए एक बयान में अभिनेत्री की ‘‘असमय’’ मौत की खबर की पुष्टि की। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। किम की एजेंसी ने कहा, ‘‘अभिनेत्री किम मि-सू का पांच जनवरी को असमय निधन हो गया। अचानक दुखद समाचार मिलने से परिवार सदमे में है।’’

इसे भी पढ़ें: खुद से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को डेट क्यों कर रहे हैं अर्जुन कपूर? अपने रिश्ते पर खुलकर बोले एक्टर

एजेंसी ने लोगों से अभिनेत्री की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने का भी आग्रह किया है। बयान में कहा गया है, ‘‘हम ईमानदारी से चाहते हैं कि आप अफवाहें या अटकलें लगाने से बचें ताकि सदमे और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार मि-सू को याद कर सके।’’ ‘स्नोड्रॉप’ में किम ने येओ जंग-मिन की भूमिका निभाई थी। दिवंगत अभिनेत्री ने 2021 के लोकप्रिय के-ड्रामा जैसे नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हेलबाउंड’ और ‘यूमीज सेल्स’ (विकी) में भी अभिनय किया था। एजेंसी ने कहा कि किम का अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा के अनुसार बेहद शांति से किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

India Pakistan Tension के बीच कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी, पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को बनाया निशाना

India Pakistan Tension के बीच कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी, पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को बनाया निशाना

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के 789 फैसले सफलतापूर्वक लागू किए गए : अधिकारी

आज हर भारतीय सरकार के सामर्थ्य को महसूस कर रहा है: उपराष्ट्रपति धनखड़

पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी के निकट गोलाबारी की, महिला की मौत