स्मृति ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- PM पर आक्षेप लगाने का उतावलापन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2019

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोमवार को निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘‘गरीबों को लूटने वाले’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कैसे कर सकते हैं। ईरानी ने यह भी सवाल किया कि जो ‘‘भ्रष्टाचार’’ में लिप्त थे और जिन्होंने ‘‘कांग्रेस का खजाना भरा’’ कैसे ‘‘प्रधान सेवक’’ पर निशाना साध सकते हैं? ईरानी की यह टिप्पणी गांधी द्वारा राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमले की पृष्ठभूमि में आयी है।

 

ईरानी ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा द्वारा लंदन में कथित रूप से सम्पत्ति खरीद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो अमीरों के बीच रहते हैं और जिन्होंने वर्षों तक गरीबों को लूटा ...जिनके जीजा ने लंदन में सम्पत्ति खरीदी, उन्हें प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाने का उतावलापन है।’’ ईरानी महबूबनगर में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

 

प्रमुख खबरें

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होना संविधान का उल्लंघन नहीं, मणिपुर के कानून मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब

Jan Gan Man: Santa Claus कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, उनका असली काम क्या है, कैसे उनका यह नाम पड़ा?

अमेरिकी राजनयिकों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा