By एकता | Mar 26, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीती में कदम रखने से पहले टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार थीं। हालाँकि, राजनीती में आने के बाद उन्होंने टीवी को अलविदा कह लिया, लेकिन आज भी इंडस्ट्री के सितारों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। इन्हीं सितारों में दिवंगतअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल थे, जिनके अचानक निधन से स्मृति बुरी तरह टूट गयी थी। इस बात का खुलासा खुद पूर्व अभिनेत्री ने किया है।
उसने मुझे कॉल क्यों नहीं की...
स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'जिस दिन सुशांत की मृत्यु हुई थी, उस समय मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। मुझसे कुछ भी सहन नहीं हो रहा था, तब मैंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इसे बंद करो।' इतना कहते ही स्मृति रोने लगी। रोते-रोते स्मृति ने कहा, 'उस समय मैं बस ये सोच रही थी कि उसने मुझे कॉल क्यों नहीं किया? उसे एक बार मुझे कॉल करना चाहिए था। मैंने उसे कहा था कि तुम यार मारना मत अपने आप को।' बता दें, पहली बार स्मृति ईरानी ने मीडिया के सामने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बारे में बात की है। ये सभी बातें स्मृति ने नीलेश मिश्रा के शो 'द स्लो इंटरव्यू' के दौरान कही थी।
अमित साध के बारे में स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
इंटरव्यू के दौरान स्मृति ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद उन्होंने सीधे अभिनेता अमित साध को फोन किया और उनसे लगभग 6 घंटे तक बातचीत की। बता दें, अमित साध कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि सुशांत के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा था। इसके अलावा अभिनेता ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड करने की कोशिश भी थी।